बीजेपी कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई
राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में आम आदमी पार्टी विधायक एसके बग्गा के दफ्तर में प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान विधायक के ऑफिस में घुसकर नारेबाजी की और ऑफिस के स्टाफ के साथ मारपीट की । बीजेपी कार्यकर्ता यही नहीं रुके उन्हें ऑफिस स्टाफ को बाहर खिंचने की भी कोशिश की है । घटना के वक़्त विधायक ऑफिस में नही थे ।
फिलहाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मामले की शिकायत के लिए थाना गीता कॉलोनी पहुंचे है । इस पूरे मामले पर एस के बग्गा का कहना है कि कि बीजेपी बौखला गई है जो गंदे पानी के सैंपल से इन्होंने नाले में से भरे हैं और आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में जीत रही है इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता और बीजेपी बोखला गई है ।,
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन संदीप कपूर और भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अनिल गोयल के नेतृत्व में लोग य पहुंचे थे ।