मेडिकल कॉलेज निर्माण में हुआ करोड़ों का घोटाला,दर्ज हुई एफ आई आर
बहराइच।बहराइच के नव निर्मित महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है।जिसके सन्दर्भ में महाविद्यालय के अपर परियोजना प्रबंधक की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली देहात में 35 फर्मों और 5 कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बहराइच के इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिये नोएडा की एक कम्पनी को ठेका दिया गया था जिसने शासन को एक पत्र लिख कर अवगत कराया है कि उसके निर्माण काल मे कम्पनी के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर विभिन्न प्रकार के घोटालों को अंजाम दिया गया है। जिसमे 35 फर्मों के अलावा महविद्यालय से सम्बद्धय कुछ चिकित्सा कर्मियों की सहभागिता बताई गई है।जिसके आधार पर पुलिस में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है इसके अलावा इस घोटाले को लेकर खास तौर पर अपर परियोजना प्रबंधक की तहरीर पर 35 फर्मों और 5 चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जाँच शुरू की जा रही है और जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने ये भी बताया कि ये एक गम्भीर प्रशासनिक वित्तीय मैटर है और इसमें अगर आवश्यकता पड़ी तो दूसरी एजेन्सियों से भी जांच कराई जायेगी।
Attachments area