सौतेले बाप के उत्पीडन से तंग आकर बच्चो ने की एसएसपी ऑफिस में शिकायत !
थाना बारादरी के हज़ियापुर निवासी जावेद पुत्र अनीस ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सौतेले बाप से निजात दिलाने और न्याय दिलाने की मांग की है !
प्रार्थी की माँ अफसाना उसके पिता अनीस को छोड़कर नकटिया निवासी इशाक से शादी कर ली और अपने साथ छोटे भाई सावेश और बहन निशा और मुस्कान को भी ले गई , सौतेला बाप इशाक सावेश जिसकी उम्र 9 साल है उस से दूध बिकवाता है और मारता पीटता है और बहन को कहीं दूसरै घर में झाड़ू पूछा कर लिए भेज दिया है जावेद ने एसएसपी से आने सौतेले पिता के खिलाफ करवाने की मांग की है !