बरेली के सत्यदेव आर्य का हरिद्वार में जिला परियोजना अधिकारी पद पर हुआ चयन
लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे ग्राम याकूबपुर तहसील नवाबगंज के 27 वर्षीय सत्यदेव आर्य का नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला परियोजना अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। यह भारत सरकार द्वारा गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना नमामि गंगे परियोजना के तहत हरिद्वार में सत्यदेव आर्य का हुआ चयन हैं।
इस पद के लिए पूरे भारत से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा हरिद्वार में 01 पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे , जिसमे सभी आवेदकों के प्राप्त आवेदन की जांच कर 50 से अधिक लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। जिसमें 5 सदस्यीय कमेटी के द्वारा सत्यदेव आर्य का चयन किया गया। बताते चले कि सत्यदेव आर्य विगत 7 वर्षों से नेहरू युवा केंद्र बरेली माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में युवाओं को डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे थे और भूता ब्लॉक में जीनियस कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक के रूप में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को डिजिटल साक्षरता प्रदान कर रहे थे। यह भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में जिला स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित भी हो चुके है और ज़मीनी स्तर पर युवाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। सत्यदेव आर्य ने युवाओं के अभिमुखीकरण और कौशल विकास हेतु नेहरू युवा केंद्र के माध्यम अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 2500 युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य भी किया हैं। यह समय समय पर समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करते रहते है ,इसके लिए इन्होंने अपनी एक संस्था विवेकानंद युवा विकास समिति युवाओं के लिए खड़ी की हैं जो उत्तर प्रदेश सोसायटी एक्ट और नेहरू युवा केंद्र द्वारा रजिस्टर्ड है। इनके उत्कृष्ट कार्यों और कार्यकुशलता को देखते हुए ही इनका चयन किया गया है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !