Satta bazar in the area of jogunawadan chowki
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र हमेशा से ही सुर्खियाे में रहता है जोगीनवादा चौकी क्षेत्र में आये दिन सट्टे का बाजार गुलज़ार होता है
बिते काफी दिनों से अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे ही सुर्खियाे में रहने के लिए सट्टा मुक्त शहर बनाने के दावे करते है। लेकिन वीडियो के सामने आने के बाद सारे दाबे खोखले साबित होते नजर आ रहे है।अधिकरियो के नीचे बैठे थानाघ्यक्ष व चैकी इंचार्ज की छत्रछाया में सट्टे का कारोबार खुलेआम चलता नजर आता है। सट्टे के चलते लाखो परिवारो के चूल्हे नही जलते इन परिवारो के मासूम बच्चे भूखे सोने पर मजबूर रहते है। जोगी नवादा क्षेत्र में गोरु पुत्र भूरा सट्टे के कारोबार को करता है कुछ चंद कदम की दूरी पर डॉ अफजाल का पुत्र राजू जोगीनवादा खेड़े में चावल मंडी में नन्नी नाम से महिला सट्टे का काम करती है और कुछ दूरी पर है भइये नाम का व्यक्ति सट्टे का काम करता है जिसकी वीडियो जन टीबी के पास सुरक्षित है। अब देखना यह कि लाखो रूपये रोज के इस सट्टा कारोबार पर लगाम लग पायेगी या नही। शहर बरेली के लिए सौभाग्य की बात है कि ईमानदार और साफ सुथरी छवि के एसपी सिटी रविन्द्र कुमार सिंह जब से बरेली को अपनी सेवाऐं दे रहे है। तब शहर में हो रहे अपराधो व गलत कार्यो पर बराबर लगाम लगाई जा रही हैं।लेकिन चौकी इंचार्ज अपने क्षेत्र में खुलेआम लाखो रूपये रोज का सट्टा कारोबार करवा कर शहर के साफ सथुरी छवि वाले अधिकरियो पर भी धब्बा लगाने का काम बखूबी निभा रहे है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !