सतेंद्र पांडेय प्रदेश प्रभारी योगी सेना ने किया डुडा आफिस वरेली का निरीक्षण?
सेवा मे
सतेंद्र पांडेय प्रदेश प्रभारी योगी सेना ने किया डुडा आफिस वरेली का निरीक्षण?
महोदय आये दिन समाचार पत्र मे डुडा आफिस वरेली की कमियो के वारे मे प्रकाशित किया जा रहा है कि डुडा आफिस कर्मचारी सही तरह से सरकार के दृरा दी जा रही योजनाओ को जनता तक नही पहुंचा पा रहे है और डुडा आफिस की तरफ से सही ढंग से गरीबो के हित मे कायॅ नही हो पा रहा है जैसे कि अभी जल्दी मे समाचार पत्र मे प्रकाशित किया गया कि पीएम आवास योजना के सर्वे को वेघरो से मांगे जा रहे 10 हजार रुपए इसी तरह के कायॅ होते रहेगे तो कैसे सरकार की योजनाओ का लाभ गरीब इसतरह तक पहुंच पाए गा इस तरह की समस्याओ को लेकर आज आपनी टीम के साथ पहुचे डुडा आफिस साथ मे रहे? सतेंद्र पांडेय, कचन पांडेय, दिनेश कलानी, अमर जीत सिंह, उपेन्द्र मिश्रा, रवि कुमार अदि उपस्थित रहे?
भवदीय
सतेंद्र पांडेय प्रदेश प्रभारी
योगी सेना वरेली
दिनांक -10/2/20