ससुराल वालो ने विवाहिता को मौत के घाट उतारा, परिजनों ने लगाया आरोप !
थाना बहेड़ी के गांव सकरस निवासी बेचेलाल ने अपनी लड़की कुसुम की शादी 2 साल पहले राजू पुत्र डालचंद निवासी गांव शाही नगला थाना शाही की थी !
कुसुम के पिता बेचेलाल का आरोप हे की शादी के बाद से पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था एक माह पहले कुसुम ने लड़की को जन्म दिया बच्ची के नामकरण पर राजू ने मोटरसाइकिल मांगी कुसुम के मैके वाले मोटर साईकिल दे ना सके इसलिए कुसुम को ससुराल वालो ने मार दिया !बेचेलाल ने पति राजू ,जेठ बाबूराम , हेतराम , नन्दोई पर मारने का आरोप लगाकर इनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है