बरेली की आंवला संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की पत्नी सरोज कश्यप और पुत्री एडवोकेट कीर्ति कश्यप कोरोना पॉज़िटिव,
बेटी कीर्ति कश्यप पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र जाकर कर रहीं थी गरीबों की मदद, संक्रमित होने से सांसद की पत्नी को भी हुआ कोरोना,
और पंचायत चुनाव मे भाजपा की ओर से प्रत्याशियों के लिए गांवो मे सभा करके मांग रही थी वोट,
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने अपने स्टाफ की कराई जांच,उनके मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप और पीआरओ विशारत मिया का जांच आई निगेटिव,
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की अपील
सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट साझा करके लिखा,मेरी पत्नी सरोज कश्यप और बेटी कीर्ति कश्यप मे कोविड 19 के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली,जबकि सांसद की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होने लोगों से अपील की,मेरे परिवार के संपर्क मे आए सभी लोग अपनी कोविड 19 जांच करवा ले।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !