सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में एलआईसी एजेंट को गोली लगने से हुई मौत में हत्या या आत्महत्या।
सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में एलआईसी एजेंट को गोली लगने से हुई मौत में हत्या या आत्महत्या। ज़िले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में एलआईसी एजेंट संजय गिरी की गोली लगने से हुई मौत में हत्या या आत्महत्या यह तो जाँच का विषय है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सरायरंजन थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं गोली लगने की सूचना पर डीएसपी प्रीतीश कुमार और एसएचओ सरायरंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुची, और निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजन एवं ग्रामीणों का बयान लिया जिस में पाया गया कि मृतक संजय गिरी अपने घर के अंदर बड़े हॉल में चौकी पर आधा लेटे हुए थे, घर में खुलने के दो दरवाजे हैं, दोनों में गेट लगा है। मृतक के कनपट्टी पर सटा कर गोली लगा पाया गया है। गोली लगने की घटना सुबह लगभग 5:00 से 6:00 के बीच बताई जा रही है।परिजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ पर घर में किसी को घुसते हुए अतः भागते हुए नहीं देखा गया।घटनास्थल पर कोई मोटरसाइकिल नहीं देखा गया, और नहीं किसी को घर के अंदर या बाहर हथियार लहराते हुए भागते देखा गया है। वहीं लगता है किसी दुश्मनी की बात सामने आ रही है। गांव में गुप्त रूप से यह चर्चा है कि मृतक द्वारा किसी कारण से आत्महत्या कर लिया गया है। वहीं डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि जाँच का विषय है, और घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है ताकि इस संबंध में सच्चाई सामने लाई जा सके।