सराय में शौचालय बनवाने की मांग ,महिलाये मिली महापौर से !
बरेली जंक्शन के पास सराय में शौचालय ना होने से क्षेत्र की महिलाएं परेशान !
क्षेत्र की कई महिलाएं पहुची नगर निगम और महापौर उमेश गौतम से मिली ! कहा बरेली जंक्शन के पास सराय है ! शौचालय बनवाने की मांग की ! महापौर उमेश गौतम ने शौचालय जल्द बनवाने का आश्वासन दिया ! शौचालय की मांग करने वाली महिलाएं पुष्पा सिंह , कन्नो देवी , सीता , विमल , रेखा , चंदा , आरती , मानवी आदि महिलाएं मौजूद रही !