सारा अली खान ने बर्थडे गर्ल जाह्नवी कपूर को नए आंदज़ में बर्थडे विश किया
बोनी कपूर की लाड़ली बेटी जाह्नवी कपूर का आज बर्थडे है। फिल्म ‘धड़क’ से इंडस्ट्री में पैर जमाने वाली इस ऐक्ट्रेस को अपने खास दिन पर फैन्स के साथ ही बीटाउन सितारों से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

जाह्नवी की अच्छी दोस्त और उनकी कॉम्पिटिशन मानी जाने वाली सारा अली खान ने भी ऐक्ट्रेस को हॉट अंदाज में बर्थडे विश किया।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह डीप वी नेक वाइट शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और उनके साथ खड़ी जाह्नवी ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। दोनों का यह अवतार यकीनन सुपर हॉट है।
इस हॉट तस्वीर को शेयर करने के साथ सारा ने जाह्नवी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘जाह्नवी कपूर आपको बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं। आपका दिन शानदार रहे और आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन रहे।’
बता दें कि, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने 2018 में बॉलिवुड में कदम रखा था। स्टारकिड्स होने के कारण दोनों पहले से ही दोस्त हैं और अक्सर साथ में हैंगआउट करते दिखते हैं। दोनों ने ही इंडस्ट्री में मजबूती से एंट्री मारी है, जिस वजह से उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की भरमार है, जो उन्हें बिजी रखे हुए है।