सारा अली खान के सेट पर तेवर दिखे
सारा अली खान अब जल्द ही फिल्म केदारनाथ में दिखाई देने वाली हैं. अपनी फिल्म केदारनाथ के सेट पर सारा अली खान के नखरे देखने लायक होते हैं और उनके इन्ही नखरों की वजह से कुछ समय पहले स्पौट पर मौजूद लोग उनसे खफा हो गए थे. उन्होंने कैमरामैन की ये कहते हुए क्लास भी लगाई कि वे उनकी तस्वीरें जिम के दौरान भी ले लेते हैं, जब उन्होंने कम कपड़े पहने होते हैं.
दरसल सैफ अली खान की पुत्री सारा अली खान तब डर गईं, जब कुछ कैमरामैन उनकी तस्वीरें लेने के लिए उतावले हो रहे थे. कैमरा को देखते ही उन्होंने अपना मुंह छुपा लिया और कहा कि उन्हें मीडिया को तस्वीरें न देने के लिए कहा गया है.
अब सारा की बातों ने अफवाहों को और भी हवा दे दी है. सभी ये बात कर रहे हैं कि आखिर उन्हें किसने कैमरे से दूर रहने के लिए कहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी इसके पीछे हो सकते हैं या सारा के पापा सैफ भी उन्हें ये नसीहत दे सकते हैं. वैसे मैडम गुड़ तो खाना चाहती हैं लेकिन गुलगुलों से परहेज कर रही हैं. ऐसे कैसे चलेगा भला?