सपा पार्टी ने किसानों के भुगतान के लिए DM को दिया ज्ञापन
बरेली उत्तर प्रदेश सरकार के किसानों के प्रति उदासीन उदासीन रवैया के कारण किसानों की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है बरेली में 4 प्राइवेट तथा एक सरकारी क्षेत्र की चीनी मिलें हैं पहले तो किसानों को पूरा गन्ना पढ़ भी नहीं पाया था उसमें पहले ही चीनी मिले बंद हो गई दूसरी और बिचौलियों ने और गन्ना माफियाओं ने चीनी मिल प्रबंधक से गांठ सांठगांठ करके पर्चियां हासिल कर ली और किसानों से सस्ता गन्ना खरीद कर मिलों को दे दिया किसानों पर किसानों पर दूसरी मार तब पढ़ी जब किसानो के गन्ने की बकाया का भुगतान चीनी मिलों द्वारा नहीं किया जा रहा गेहूं क्रय केंद्रों की स्थिति बरेली में अत्यंत दयनीय रही है अधिकांश गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से गेहूं खरीद कर बिचोलियों के माध्यम से खरीदा गया गेहूं क्रय केंद्रों पर 40 से 60 तक की वसूली की गई केंद्र प्रभारियों सख्ती ना होने के कारण किसानों को मजबूर गेहूं बिचौलियों के गेहूं माफियों को बेचना पड़ा इसके चलते किसानों की पूरी तरह से कमर टूट गई है समाजवादी पार्टी बरेली ने मांग की है किसानों को उनके बकाया का तत्काल भुगतान कराया जाए किसानों का शोषण ना हो सके समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव लक्ष्मण प्रसाद लोधी प्रमोद एडवोकेट अरुण यादव प्रमोद यादव प्रवक्ता हैदर अली जोगेंद्र सिंह पटेल मोहित भारद्वाज दयाशंकर पाल प्रमोद बिष्ट इंद्रपाल आदि लोग मौजूद रहे|