सपा नेताओं पर दर्ज हुई एफआईआर
यूपी में निकाय चुनाव के बाद योगी सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की है। जिसका समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में विरोध किया। और यही विरोध बरेली के सपा नेताओं को काफी महंगा पड़ गया। जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, पूर्व दर्जा मंत्री साधना मिश्रा समेत 200 सपा नेताओं पर आईपीसी की धारा 147, 188, 353, 427 और आपराधिक कानून संसोधन अधिनियम 1932 के तहत शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल 7 दिसम्बर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सपा नेताओं ने बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। बरेली में सैकड़ो सपा नेता बैरिकेटिंग तोड़ते हुए डीएम के दफ्तर के पास पहुच गए। डीएम दफ्तर के बाहर पड़ी बैंच और कुर्सियों पर सपा नेता चढ़ गए जिससे कुर्सियां टूट गई और बैंच भी टूट गई। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से एफआईआर दर्ज गई है।