सपा ने खोला पी एम पकौड़ी ट्रेनिंग सेन्टर
पीएम पकौड़ी ट्रेंनिग सेंटर में पढे लिखे बेरोज़गारों दी गई पकोड़ी बनाने की ट्रेंनिग,सरकार हर साल 2 करोड़ नोजवानों को नोकरी नही दे पाई,अब भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी पढ़े लिखें युवा को पकौड़ी रोज़गार की सलाह दे रहे पढ़ा लिखा व्यक्ति किताब और कलम चलाना जानता हैं उसे पकोड़ी बनाना नही आती हैं इसलिए आज उनको पकौड़ी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं ताकि उसे पकोड़ी बनाना आ जाये क्योंकि सरकार तो नोकरी देने में अब नाकाम हो गई हैं
इसीलिए मा.नरेंद्र मोदी जी ने युवाओ को पकौड़ी बेचने की सलाह दे दी हैं, बजट में 2 करोड़ लोगों को और नोकरी देने की बात कह दी हैं 2014 से अब तक 8 करोड़ लोगों को नोकरी दे चुके हैं पकोड़ी विभाग में अब पकोड़ा विभाग में 2 करोड़ और लगाएंगे,बेरोज़गारों की मज़ाक़ उड़ाई हैं मोदी सरकार ने जबकि एक पकोड़ी बेचने वाला व्यक्ति ये चाहता हैं कि उसकी औलाद अच्छी नोकरी पा सके इसीलिए उसने दिन रात मेहनत करते हुऐ पकोड़ी बेचकर अपने बच्चे को क्या इसलिए पढ़ाया था।
जनता अब समझ गई हैं ये सरकार हर मुद्दे पर विफल रही हैं एक ही मुद्दा पर इनके पास वो भी इनको अंग्रेज़ दे गये हैं फूट डालो और राज करो,नफरतो के व्यापार को बहुत तेज़ी से बड़ाने के सिवा और कोई काम नही हैं इनके पास।,