सपा के एमएलसी एसआरएस यादव के ड्राइवर मान सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ मिला !
जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस को मृतक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस को मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
पूरा मामला हुसैनगंज थान क्षेत्र के रॉयल होटल विधायक निवास स्थित आवास संख्या 35 का है, जहां आज सुबह 10 बजे ड्राइवर मानसिंह ने पंखे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एमएलसी राजेन्द्र चैधरी ने डेडबॉडी को तत्काल उतरवाया साथ ही इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मानसिंह जनपद बाराबंकी का निवासी था। बता दें कि सपा एमएलसी एसआरएस यादव के नाम आवंटित आवास में लगभग डेढ़ वर्षों से उनका ड्राइवर मानसिंह अपने परिवार के साथ निवास कर रह रहा था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक 3 वर्षीय एक बेटा है। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं ए़एसपी पूर्वी सुरेश चंद रावत का कहना है कि पुलिस को सुबह सपा एमएलसी के आवास पर उनके ड्राईवर के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई और ना ही किसी पर कोई आरोप है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतिजार कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाईट: सुरेश चंद रावत, एएसपी पूर्वी लखनऊ