संतोष यादव तीसरी बार बने युवा राजद जिला महासचिव।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकसिकन्दर पंचायत निवासी राजद के कर्मठ कार्यकर्ता संतोष यादव को तीसरी बार युवा राजद जिला महासचिव मनोनीत किया गया है ।
उनके मनोयन का पत्र युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय ने दिया । उनके मनोयन पर क्षेत्र के लोगो खासकर युवाओ में खुशी का माहौल है । बधाई देने वालो में जिप अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जी, पूर्व विधायक शील राय जी, धर्मेंद्र जी, सतीश जी, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना जी, प्रमोद राय जी, रामानंद राय, मदन राय, विश्वनाथ राय, अरविंद राय, संजय गिरी, रौशन यादव, प्रभास पंकज, रजनीश कुमार, तबरेज आलम, सुमित यादव , शैलेन्द्र जी, छात्र राजद के रणधीर यादव के अलावे मौजूद रहे, जबकि फिर से संतोष यादव को तीसरी युवा राजद जिला महासचिव बनाये जाने पर चकसिकंदर पंचायत के पूर्व मुखिया देवलाल राय, रामदेव राय, अरूण राय, बीरेंद्र महतो, गंगा प्रसाद राय, पूर्व सरपंच कमलेश राय, के अलावा पूर्व विधानपरिषद रोमा भारती, अलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन, ताजपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष आफताब आलम, अरविंद शर्मा, मंटू जी, कौशलेंद्र जी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण राय आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी है।