पूर्व केंद्रीय मंत्री की फेस बुक पर अभद्र पोस्ट की संतोष गंगवार ने कार्यवाही की करी मांग
बरेली। अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष आनन्द मोहन पटेल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से शिकायत की है
कि संतोष गंगवार नाम के व्यक्ति ने फेस बुक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर जान बूझ कर अभद्र पोस्ट डाली है जिसकी सभीकार्यकर्ता निंदा करते है और संतोष गंगवार नाम के व्यक्ति को खोजकर उसके खिलाफ मुक़दमा कायम करने की मांग करते है। शिकायत करने वालों में गजेंद्र पटेल, राज बहादुर, साबिर हुसैन, बालेश्वर शंखधार, के के चंदानी,नने अहमद, कृष्ण पाल आदि उपस्थित रहे।