संत कबीर नगर की घटना लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठनों में रोष।
ज़िला अस्पताल में कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में एसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
यूपी के संत कबीर नगर के सरकारी अस्पताल में २९-नवंबर को मरीजों के परिजनों द्वारा डॉक्टरों और कर्मचारियों पर हमला किए जाने और पुलिस द्वारा उल्टे डॉक्टरों और कर्म चारियों को बन्द किए जाने के खिलाफ स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी संगठनों में रोष फेल गया। इस सम्बन्ध में आज ज़िला अस्पताल के हार्ट वार्ड के सभागार में प्रादेशिक चिकित्सा सेवा संघ,डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन,चतुर श्रेणी कर्मचारी संघ,नर्सेज संघ,एल टी एसोसिएशन,डेंटल हाईजनिस्ट एसोसिएशन,के पदाधिकारियों ने सं त कबीर नगर की घटना की कड़ी आलोचना की और पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए सं त कबीर नगर के एसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।पीएम एस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम सिंह,सेक्रेटरी डॉक्टर सौरभ सिंह,डॉक्टर संचित शर्मा,डॉक्टर गौरव शर्मा,फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जनार्दन गंगवार,एल टी एसोसिएशन के राम नरेश पटेल,नर्सेज संघ की सिस्टर नीरा लाल ,चतुर श्रेणी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री महेंद्र यादव,और अनेक कारण चरी संगठनों ने एक स्वर में संट कबीर नगर के एसपी द्वारा डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाने का विरोध किया और एसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।