भारत बंद में समस्तीपुर बंद ऐतिहासिक रहा
समस्तीपुर:- दलित- आदिवासी एक्ट को भाजपा- आर एस एस के ईशारे पर निष्प्रभावी करने के खिलाफ भारत बंद के अवसर पर दलित नेता चंद्रशेखर रावण को रिहा करने, शिक्षा- रोजगार देने, रोसरा में सामाजिक सौहार्द बिगाडने वाले को विडिओ फूटेज के आधार पर जेल में बंद करने आदि की मांग को लेकर अपने- अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, क्षझंडे ,बैनर, चायनीज़ फेसटून लेकर भाकपा माले के सैकडों कार्यकर्ताओं ने शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय से विशाल प्रतिवाद मार्च निकाला जो मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड, चीनी मील चौक होते हुए आँभरब्रीज चौराहा पर सडक जाम कर जोरदार प्रदर्शन के बाद धरना पर बैठ गये।चौराहे पर कुछ लोगों ने टायर जलाकर मोदी सरकार का विरोध जताया गया।जुलूस पुन: समाहर्ता आवास, सर्किट हाऊस से लौटकर बाजार भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया।अध्यक्षता माले जिला कमिटी सदस्य जीबछ पासवान ने की।संचालन माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।जिला कमिटी सदस्य फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा के सुनील कुमार, चंदन कुमार बंटी, मनीष राय, मनोज सहनी, ललित सहनी, राजेश कुमार, इनौस के जिला सचिव राम कुमार, नागेश्वर कुमार, ऐपवा के नीलम देवी, जगतारण देवी, माले के रामप्रीत सहनी, सदन तिवारी, विमल पासवान, रामलाल राम, मो० कम्मू, राजकुमार चौधरी, शंभू गोस्वामी, समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया।अंत में बंद को सफल बनाने में सहयोग देने पर जिलावासी को धन्यवाद दिया गया।