समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी धरती को शर्मसार करने वाला सांसद प्रिंस पासवान को बर्खास्त और गिरफ्तारी हों
यौन शोषण के आरोपी सांसद प्रिंस राज को संरक्षण देने वाले चिराग पासवान की सांसद सदस्यता से बर्खास्त करें एवं प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़ें – सुनील जन नायक कर्पूरी ठाकुर की समस्तीपुर की समाजवादी धरती को शर्मसार करने वाला सांसद प्रिंस पासवान को बर्खास्त करो – प्रीति
समस्तीपुर कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी धरती समस्तीपुर को शर्मशार करने वाला यौन शोषण के आरोपी सांसद प्रिंस राज पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने, सांसद सदस्यता समाप्त करने, जानकारी के बाबजूद इस मामले पर चुप रहने वाले लोजपा सांसद चिराग पासवान की सांसद सदस्यता समाप्त करने, महिला सशक्तिकरण का नारा देने वाली भाजपा एवं प्रधानमंत्री उक्त सांसदों को संरक्षण देना बंद करने करने की मांग को लेकर गुरूवार को आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शहर के स्टेडियम गोलंबर पर मांगों से संबंधित नारा लिखे तख्तियां अपने हाथों में लेकर प्रतिरोध सभा की. सभा की अध्यक्षता आइसा के कार्यालय सचिव राजू झा तथा संचालन जिला सह सचिव प्रीति कुमारी ने की. प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के ऊपर लड़की को पानी में बेहोशी की दवा देकर नशे में वीडियो बनाने, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप दिल्ली के कनाट पैलेस थाने में दर्ज की गई हैं. इससे समस्तीपुर के समाजवादी एवं जननायक कर्पूरी की धरती शर्मसार हुई है तथा छात्र – युवा और संसदीय क्षेत्र की जनता ठगा और अपमानित महसूस कर रहा है. इस दुष्कर्म के आरोप का अविलंब जांच कर सांसद को सांसद सदस्यता से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने तथा पूर्व से इस दुष्कर्म के मामला को दबाकर प्रिंस राज को संरक्षण देने वाला चिराग पासवान को भी बर्खास्त करने की मांग आइसा ने की हैं. वहीं आइसा नेताओं ने कहा कि सांसद प्रिंस राज के करतूत पर प्रधानमंत्री एवं एनडीए नेताओं को संरक्षण देना बंद कर मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए और समस्तीपुर के छात्र-युवाओं एवं जनता को जवाब देना चाहिए कि संसदीय क्षेत्र के जन सरकारों के कार्य के प्रति उदासीनता बरतने और महिला उत्पीड़न में अपने पिता से भी एक कदम आगे हैं. सभा को संबोधित करते हुए प्रिति कुमारी ने कहा कि हम समस्तीपुर के छात्र-युवाओं से अपील करते हैं कि समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र बाहरी लोगों के लिए चरागाह बन गया है. इससे समस्तीपुर के छात्र-युवाओं की जग हंसाई हो रही है साथ ही विकास कार्यों से संसदीय क्षेत्र वंचित हो जा रहा है. इसीलिए मजबूती से दुष्कर्म के आरोपी सांसद के खिलाफ आंदोलन चलाना चाहिए. प्रतिरोध सभा में आइसा जिला कमेटी सदस्य द्रख्शा जवी, दीपक यदुवंशी, अभिषेक कुमार, सोनू कुशवंशी, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह इत्यादि उपस्थित थे.
समस्तीपुर से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट !