पटना छात्रा संवाद में समस्तीपुर आइसा टीम रवाना, लड़ेगी बेटी-पढ़ेगी बेटी-आगे बढ़ेगी बेटी।
जे एन यू के पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी करेंगी संबोधित।
समस्तीपुर:- जिले के आइसा मुख्यालय से नेत्री प्रिति कुमारी के नेतृत्व में आइसा की 10 सदस्यीय टीम सोनी कुमारी, आशा कुमारी, मनीषा कुमारी, श्वेता कुमारी, पुनम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिचा कुमारी और ज्योतिका कुमारी आदि पटना आईएमए हाँल में आहूत। लड़ेगी बेटी-पढ़ेगी बेटी-आगे बढ़ेगी बेटी छात्रा संवाद में शामिल होने के लिए, आज सुबह चार चक्का गाड़ी से रवाना हुई। अन्य राज्य स्तरीय एवं देश स्तरीय छात्रा-महिला नेत्री के अलावे जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी सभा को संबोधित करेंगी। इस संबंध में आइसा टीम लीडर प्रिति कुमारी ने बताया कि समाज में छात्राओं पर हो रहे हमले के खिलाफ अपने हक-अधिकार पर विशेष चर्चा के लिए यह संवाद बुलाया गया है। इस संबंध में आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि संवाद से प्रशिक्षित होकर लौटने के बाद जिला में छात्राओं के सबाल पर आंदोलन तेज किया जाएगा।