समर्पण एक प्रयास संस्था के द्वारा 300 गरीब लोगो को निशुल्क भोजन वितरण किया गया।
समर्पण एक प्रयास रजि संस्था के ज़िला अस्पताल मंदिर परिसर बरेली में भर्ती रोगियों के तीमारदारों एवं गरीब जरूरतमंदों को 5 रूपेय में भरपेट भोजन वितरण करते हुए तीसरे साल में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में आज संस्था के द्वारा 300 लोगों निशुल्क भोजन वितरण किया गया।। आज संस्था के दो वर्ष पूर्ण होने पर संतोष गंगवार- केन्द्रीय मंत्री ,उमेश गौतम-बरेली महापौर तथा शहर विधायक डा अरूण कुमार सक्सेना ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की प्रशंसा की और संस्था के दो वर्ष पूर्ण होने पर संस्था के सभी पदाधिकारियो तथ सहयोगियो को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी !
संस्था के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने आज उपस्थित सभी अतिथियों तथा सहयोगियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था ने दो वर्ष पूर्ण किए हैं यह सभी सम्मानित पदाधिकारियों और सहयोगियों के सहयोग से ही पूर्ण हो पाया है और आगे भी संस्था आप सभी के सहयोग से यह पुण्य कार्य करतीं रहेगी, तथा सभी से अनुरोध किया कि जितने ज्यादा संस्था के सहयोगी बनेंगे संस्था उतने खाने के पैकेट बढ़ाती रहेगी, आगे हमारा लक्ष्य है कि शहरवासी, दानदाता सहयोग करते हैं तो संस्था रोज 500 गरीब, जरूरतमंदों को सुबह और 500 गरीब जरूरतमंदों को भोजन कराएगी, इसके साथ साथ संस्था कलेक्ट्रेट गेट पर मात्र 2 रूपए में पानी भी वितरण करती है, संस्था के संरक्षक बिष्णु अग्रवाल तथा सी.ए.अभय अग्रवाल ने अपील की संस्था गरीब जरूरतमंदों को मात्र 5 रूपए में भरपेट भोजन , तथा मात्र 2 रूपए में पानी वितरण करती है तो इस पुण्य कार्य के लिए संस्था से जुड़े, और नेक काम करने संस्था के सहयोगी बने, संस्था के महामंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया, और कहा कि हमारे अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल का पूरा परिवार इस नेक काम को करने में पूरी मदद करता है।। इस शुभ अवसर पर दिलीप अग्रवाल ट्रस्टी अध्यक्ष,विष्णु अग्रवाल संरक्षक श्रीमति संंगीता अग्रवाल, श्रीमतिआराधना अग्रवाल,श्रीमति दीपा अग्रवाल,सी.ए.अभय अग्रवाल,, अमरीश कठेरिया एडवोकेट, निकुंज मित्तल,श्री अश्वनी ओबराय, अमित अरोड़ा, अमित कंचन, संजय प्रताप सिंह, सुमित वर्मा,नीरज रस्तोगी, गोविन्द बाबू ,श्री प्रदीप भटनागर, राजीव बोहरा, श्री क्षितिज अग्रवाल, श्री आशु तायल,श्री विजय कंसल,श्री घनश्याम अग्रवाल श्री अनिल सिंघल हर्ष,गोलू,आदि सहयोगी उपस्थित रहे।