समाजवादी पार्टी के ज़िला सचिव ने अपने ऊपर हमले को लेकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई

बरेली ( अमरजीत सिंह )- रहोम खां पुत्र मो ० रजा खां निवासी ग्राम – डहिया , थाना – भोजीपुरा , जिला – बरेली का है । प्रार्थी दिनांक 24-12-2021 समय करीब 9.00 बजे रात में अपनी कार से घर जा रहा था

तभी अम्बरपुर से निकल कर रमियापुर मोड़ पर मन्दिर से पहले दिलशाद खां पुत्र नामालूम व एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के ऊपर जानलेवा हमला किया । प्रार्थी ने अपनी कार नहीं रोकी तो उन लोगों ने अपनी बन्दूक को नाल से प्रार्थी की कार का शीशा तोड़ दिया । प्रार्थी अपनी जान बचाकर भाग आया । इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने कई प्रार्थना पत्र थाना भोजीपुरा में एस ० ओ ० को दिये परन्तु एस ० ओ ० ने इस सम्बन्ध में कोई भी कार्यवाही नहीं की प्रार्थी आज थाना भोजीपुरा एस ० ओ ० से मिलने गया तो प्रार्थी से एस ० ओ ० ने कहा कि आपके प्रार्थना पत्र की जांच कराकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी गयी है । प्रार्थी से एस ० ओ ० ने बहुत बदतमीजी से बात की प्रार्थी को लगातार जान से मारने की धमकियां आ रही हैं । प्रार्थी की जान का खतरा बना हुआ है । न्यायहित में मुल्जिमान के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाना आवश्यक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: