समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ ज्ञापन DM हरदोई को सौंपा गया
हरदोई में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा गया
आज हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हरदोई समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर ऑफीस में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा गया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही गम्भीर है हत्या, लूट ,अपहरण, बलात्कार की घटनाएं रोज घट रही है बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करने में पूर्ण रूप से विफल है प्रदेश में अपराधी बेखौफ है अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है चारो तरफ भय व आतंक का माहौल हैध्वस्त कानून व्यवस्था का आलम यह है कि बलिया में 15 अक्तूबर को एसडीएम सीओ सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व बीजेपी विधायक की मौजूदगी में बीजेपी नेता ने जयप्रकाश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी पुलिस के सामने हत्या करके फरार हो गया बीजेपी सरकार में प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से जनता विचलित है ।प्रमुख रूप से जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे , युवजन सभा अध्यक्ष हरिनाम यादव ,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी, आदर्श दीपक मिश्रा, कार्यकर्ता मौजूद रहे
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !