कैन्टोमेन्ट बोर्ड द्वारा किसानों की फसल उजाड़ देने का विरोध समाजबादी पार्टी ने दिया ज्ञापन

बरेली कैंटोमेंट बोर्ड के द्ववारा किसानों की तैयार फ़सल बिना किसी पूर्व सूचना के ज़बरदस्ती उजाड़ देने के विरोध मे समाजबादी पार्टी के नेताओ ने जिलाधिकारी

बरेली को एक ज्ञापन देकर किसानो के लिये न्याय व मुआवज़े की मांग की पूरा मामला यह है

बरेली कैन्टोमेन्ट बोर्ड और 29 किसानों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर एक वाद अदालत में विचाराधीन है । इस जमीन पर यह किसान खेती कर अपना और अपने परिवार का जीवन चलाने का कार्य कर रहे थे कल दिनांक 4 अक्टूबर को अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों द्वारा खून पसीने से तैयार फसल को कैन्टोमेन्ट बोर्ड के अधिकारियों ने उजाड़ कर किसानों से उनकी जीविका छीनने का कार्य किया है 1 . किसानों द्वारा तैयार खड़ी लगभग एक करोड़ रूपये की कीमत की फसल का मुआवजा किसानों को दिया जाये । जिन अधिकारियों ने बिना पूर्व सूचना के भारतीय संस्कृति के विरूद्ध जाकर खड़ी हुई फसल को उजाड़ कर नष्ट करने का कार्य किया उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये । आपसे निवेदन है कि चूंकि किसान भारत में अन्नदाता के स्वरूप में माने जाते हैं इसलिए पिछले लगभग 60 वर्षों से जिस जमीन को जोत कर वह अपना जीवनयापन कर रहे थे उस जमीन के स्वामित्व पर किसानों के प्रति मानवता के तहत सहानभतिपूर्वक निर्णय लेकर किसानों को तत्काल राहत देने का कष्ट करें । ( प्रमोद यादव ) , एडवोकेट पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी बरेली । ( किस्मत अली खाँ ) पूर्व चेयरमैन ठिरिया निजावत खों पूर्व प्रदेश सचिव सपा अ0स0 हिंदर अली ) पूर्व जिला सचिव / प्रवक्ता समाजवादी पार्टी बरेली ( जगवीर यादव ) , एडवोकेट पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा सपा आदि मौजूद रहे