समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में सपा की मासिक बैठक संपन्न हुई
बरेली समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी के जिला कार्यलय मिशन कंपाउंड में हुई।जिसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने की ।बैठक में मुख्य रूप से बूथकमेटी,विधानसभा कमेटी,और फ्रन्टल संघटनों की कमेटी पर चर्चा हुई।साथ ही 2019 के होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने पर भी दिशा निर्देश दिये गये।मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि किसी भी संघटन की शक्ति उसके कार्यकर्ता होते है,उन्होंने सभी से कहा कि अपनी बूथ कमेटी को सक्रिय करने का काम करे जो लोग सक्रिय नही है उनकी जगह सक्रिय और पार्टी के पुराने लोगो को सम्मान के साथ सक्रिय करे।ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को नूरपुर विधानसभा, व कैराना लोकसभा में गठबंधन प्रत्याशियों की जीत पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के झूठ को पहचान गई है,जुमलो से तंग आगई है,बढ़ते हुए अपराध,भ्र्ष्टाचार, बलात्कर, किसानों पर अत्याचार से दुखी है भाजपा की तानाशाही का जवाब जनता ने गोरखपुर, फूलपुर,नूरपुर,और कैराना में देना शुरू कर दिया है 2019 में जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी।उन्होंने सभी से जनता के बीच जाकर उनकी समस्या को निदान कराने का आह्वान किया।उन्होंने ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है कि वो हर बूथ पर 20 सक्रिय यूथ बनाने का काम करे।महानगर अध्यक्ष क़दीर अहमद ने सबको जीत पर बधाई देते है कहा कि अब समय आ गया है कि कार्यकता गली गली गांव गांव जाकर जनता के बीच जाकर मोदी और यौगि जी की असफलता और झूठ को बेनकाब करने का काम करे,उन्होंने कहा कि सभी समाजवादियों को एक साथ जुटकर सपा की नीतियों को जन जन तक पहुचाये।सभा का संचालन ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ट ने किया उन्होंने कहा कि अपनी कमेटी जल्द से जल्द देने का काम करे।सभा मे ज़िला उपाध्यक्ष सतेंद्र यादव,शमीम खान सुल्तानी,छोटे लाल गंगवार,प्रमोद यादव एडवोकेट, साधना मिश्रा,सरफराज वली खान,हरिशंकर,फ़रीदा सुल्तान, चैयरमेन सैयद नबुव्वत अली,गुरु प्रसाद काले,दिनेश यादव,वैभव गंगवार,सुनील यादव,नरेशपाल,मोहित भवरद्वाज, आबिद अली ,तनवीर उल इस्लाम, जगवीर यादव,नवाब अय्यूब, सीमा श्रीवास्तव, अगम मोर्य,बिजेन्द्र सिंह,जोगिंदर पटेल,अरुण यादव,गौरव यादव,नरेंद्र मुखर्जी,पूर्व दर्जा मंत्री आबिद खान,ज़ुल्फ़िकार बिट्टू, डॉ इन्द्रपाल,ज़िला प्रवक्ता हैदर अली आदी प्रमुख थे।