समाज सेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसायटी ने आर्ट प्रतियोगिता का किया आयोजन !
सैनिक कॉलोनी में समाज सेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसायटी ने आर्ट प्रतियोगिता का किया आयोजन किया जिसमें बरेली स्मार्ट सिटी को लेकर बच्चों ने कला के रंग बिखेरे और लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया !
इसमें प्रथम स्थान पलक सक्सेना द्वितीय स्थान नेहा सिंह और तृतीय स्थान विशाखा सिंह ने बाजी मारी और पर्यावरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनायक और द्वितीय स्थान करिश्मा शर्मा और तृतीय स्थान सलोनी ! इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में शिखा चौहान प्रथम स्थान किंजल सक्सेना द्वितीय स्थान और अनुभव शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ! पारस एजुकेशन सोसायटी के प्रबंधक पी पी सिंह बंटी ठाकुर ने कहा इस संस्था का मकसद है कि बच्चों के मन में किस तरह के भाव हैं अपने शहर को लेकर पर्यावरण को लेकर इसी मकसद से हम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और संस्था लगभग 10 वर्षों से हर वर्ष इसी तरह से प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे ! संस्था की वाइस चेयरमैन अर्चना सिंह ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा की सराहना की और कहा कि बच्चे ही समाज में दिशा और दशा बदलने का कार्य कर सकते हैं इसलिए संस्था ऐसे आयोजन करती रहती है ! इसके बाद सभी विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया ! इस मौके पर सोसायटी के प्रबंधक पी पी सिंह ( बंटी ठाकुर ) ,वाइस चेयरमैन अर्चना सिंह, आलोक सिंह ,आरती राणा ,शीतल श्रीवास्तव, सुशील कुमार ,मौजूद रहे !