समाजवादी पार्टी का भाजपा पर सनसनीखेज आरोप

समाजवादी पार्टी ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों को समाप्त करने का कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी संघर्ष का ऐलान किया है।
सपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि देश और उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से संघ के इशारे पर पिछड़ा वर्ग, दलितों तथा अल्पसंख्यकों का दमन किया जा रहा है।
उन्होंने महाराष्ट्र में पिछले दिनों दो पक्षों की हिंसक झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की घटना से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा एक रणनीति के तहत दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों तथा अल्पसंख्यकों को नेस्तनाबूद करने पर आमादा है।
चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार तीन तलाक के खिलाफ प्रस्तावित कानून के जरिए मुसलमानों का दमन करना चाहती है।.उन्होंने तीन तलाक के मसले पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पति व पत्नी के मध्य झगड़ा होना स्वाभाविक है. यह प्राकृतिक स्वभाव है. उन्होंने इसके साथ ही कहा यह झगड़ा न कभी मिटा है और न कभी मिटेगा. उन्होंने कहा कि तीन तलाक सभी मुस्लिम तो कर नहीं रहे. हिंदुओं में तलाक के हजारों मुकदमें विचाराधीन है. रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रस्तावित कानून के जरिए मुसलमानों का दमन करना चाहती है.समाजवादी पार्टी के विधायक राम गोविंद चौधरी को अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। राम गोविंद चौधरी को अखिलेश यादव ने आजम खान और शिवपाल यादव की अनदेखी करते हुए विपक्षा का नेता नियुक्त किया है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने राम गोविंद चौधरी को सपा विधायक दल का नेता चुना है और वह विपक्षे के नेता भी होंगे।