सलमान ने की अगली मूवी ईद पर निकलने की तैयारी, फिल्म राधे का पोस्टर किया शेयर
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे काम कर रहे हैं.
दिशा और जैकी ने इससे पहले सलमान के साथ फिल्म भारत में काम किया था. वही सलमान और हुड्डा फिल्म सुल्तान में पिछली बार साथ नजर आए थे.
सलमान खान ने ईद 2020 की बुकिंग कर ली है. उनकी फिल्म राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की घोषणा कर दी है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी फिल्म भारत के बाद एक बार फिर सलमान के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को वॉन्टेड और दबंग 3 में सलमान के साथ काम करने वाले डायरेक्टर प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं.
इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे काम कर रहे हैं. दिशा और जैकी ने इससे पहले सलमान के साथ फिल्म भारत में काम किया था. वही सलमान और हुड्डा फिल्म सुल्तान में पिछली बार साथ नजर आए थे. सलमान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे फिल्म के सितारों के साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल खान और अतुल अग्रिहोत्री के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान ने इस ट्वीट में लिखा, यात्रा शुरु होती है. राधे ईद 2020
बोले सलमान, वॉन्टेड की बाप साबित होगी राधेगौरतलब है कि राधे का पहला लुक जब रिलीज हुआ था तो कई लोगों को लगा था कि ये सलमान की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म वॉन्टेड का सीक्वल है क्योंकि इस फिल्म में भी सलमान का नाम राधे था. हालांकि सलमान ने फिल्म दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च पर साफ किया था कि फिल्म राधे, वॉन्टेड फिल्म का सीक्वल नहीं है. सलमान ने कहा था, मेरा सबसे पहले राधे नाम फिल्म तेरे नाम में था. इसके बाद हमने इस नाम को वॉन्टेड में भी इस्तेमाल किया था लेकिन मेरी लेटेस्ट फिल्म बिल्कुल अलग फिल्म है और इसका वॉन्टेड से कोई वास्ता नहीं है. अगर आप उस फॉर्मेट में जाए तो ये वॉन्टेड का बाप है.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की बात करें तो उनकी फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा उनके अपोजिट रज्जो के किरदार में नजर आएंगी. खास बात यह है कि इस फिल्म से एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा अरबाज खान, माही गिल. पंकज त्रिपाठी, नवाब शाह, प्रमोद खन्ना भी फिल्म का अहम हिस्सा है.