सलमान खान को मिली खुलेआम जान से मारने की धमकी
जोधपुर की एक कोर्ट में पेशी पर लाए रंगदारी के आरोपी लॉरेंस विश्नोई ने पुलिस के सामने ही फिल्म अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी दे डाली।
मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि वैसे तो मैं छात्र नेता हूं. पुलिस का तो काम है आरोप लगाना, लेकिन अब हम जो करेंगे कुछ खुलकर करेंगे. सलमान खान को जब हम जोधपुर में मारेंगे, तब इन्हें पता चलेगा।
लॉरेंस बिश्नोई को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में जोधपुर के कोर्ट में पेश किया गया. उस पर हत्या, अवैध वसूली, रंगदारी और फायरिंग के कई मामले कई राज्यों में चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले उसने व्यापारी वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि सलमान खान द्वारा काले हिरणों का शिकार के मामले के बाद ही उनसे बिश्नोई समाज नाराज है. लॉरेंस भी बिश्नोई समाज का सदस्य है. इसलिए इस मामले को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि बुधवार को सलमान खान काले हिरणों के शिकार मामले में कोर्ट में पेश होने जोधपुर पहुंचे थे. 1998 में हुए इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं. ये सभी कलाकार उस वक्त राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए जोधपुर में मौजूद थे।