सितंबर महीने तक सहरसा से गडवरुआरी के बीच ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा
युवा इंटक कांग्रेस संघ प्रदेश के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने कहा, कि रेल संबंधित कार्यक्रम में रेलवे के महा प्रबंधक ने हम लोगो को मिलने के लिए बुलाया था। लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि हम लोग इस कार्य को ले कर अंशन पर जा रहे थे जिसे आज रेल महाप्रबंधक के द्वारा अनशन पर जाने से रोका गया है ।
लक्ष्मण कुमार झा ने बताया की रेल महाप्रबंधक ने कहा है कि सहरसा से गडवरुआरी के बीच जो काम पूरा हो गया है ,उस कार्य में केबुल का कुछ काम होने के बाद आगामी सितंबर महीने तक ट्रेन को गडवरुआरी तक चलाया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हमारी दूसरी मांग थी सुपौल तक ट्रेन सेवा मुहैया कराने की उस पर रेल महाप्रबंधक ने कहा है सुपौल के कार्य में भी तेजी लाया जाएगा।
साथ ही साथ राघोपुर,फरविसगंज, अमान, परिवर्तन वाला कार्य जो रुका हुआ है, उसमें भी तेजी लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि हमे अश्वाशन दिया गया है कि आप के बातो को माना जाएगा, इसलिए हम अब अंशन पर नहीं जायेगे,
वही पत्रकारों से बात करते हुए लक्षमण कुमार झा ने कहा कि अब गडवरुआरी वाले लोगों को बहुत जल्द सितंबर तक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोग उमीद करते हैं की महाप्रबंधक साहब के द्वारा दिया गया आश्वासन पर काम भी खरा उतरे ताकि आम जनता को कार्य के बाद राहत मिलेगी ।
उन्होंने यहां तक भी कहा कि अगर उसके बाद काम नहीं होता है तो फिर हम लोग अंसन पर जायेगे। उन्होंने कहा कि कि गडवरुआरी में रेल मार्ग के सूविधा नहीं होने के कारण वहा के गरीब तबके के लोगों को कही जाने -आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है,
यहाँ तक कि किसी बीमारी के इलाज के लिए भी कही नहीं जा पाते हैं यहाँ पर कोई सुविधा नहीं है, इसी सिलसिले में हम यहां आए हैं और हम आशा करते हैं कि प्रबंधक जल्द से जल्द अपने बातो को पूरा करगे और गडवरुआरी वालो को ट्रेन की सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।।
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट