लखनऊ की सहादतगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
लखनऊ की सहादतगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
वहान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को सहादतगंज पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
दो मोटरसाइकिल समेत दो चोरी स्कूटी बरामद की है
गिरफ्तार अभुयुक्त दो पहिया वाहन को निशाना बना कर देते थे चोरी की घटना को अंजाम ।।
सहादतगंज पुलिस ने अब्बास और दीप नारायण को किया गिरफ्तार।
लखनऊ डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर लगातार काम कर रही सहादतगंज पुलिस को प्राप्त हुई सफलता।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ