सहादत गंज थाना लखनऊ में यतीम खाने के बच्चों ने पहुंचकर तहरीर दी।
कल शिया यतीम खाने में जबरन अंदर घुसकर छोटे-छोटे बच्चों के साथ मारपीट करने वाली फरहत नकवी तथाकथित अपने को मंत्री का भाई कहने वाली के जो कि मंत्री जी ने इस नाम की कोई बहन के बारे से इंकार किया था !
फरहत नकवी के खिलाफ आज सहादत गंज थाना लखनऊ में यतीम खाने के बच्चों ने पहुंचकर तहरीर दी और मांग की इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें !