सगे चाचा से निकाह के बाद पड़ोस में रह रही बहन को भाई ने मौत के घाट उतारा !
सगे चाचा से निकाह के बाद पड़ोस में रह रही बहन को भाई ने मौत के घाट उतार दिया ! क्योलाड़िया थाना क्षेत्र के परसरामपुर की घटना ! भाई एक महीने से कत्ल करने का मौका तलाश रहा था !
वह दिल्ली में मजदूरी करता है ! बहन के सगे चाचा से शादी करने पर वह लोगों के तानों से काफी परेशान था! पति जाबिर हुसैन के घर के आंगन में जब बहन शबाना रोटी पका रही थी तभी छोटे भाई ने पीछे सर में सटाकर गोली मार दी ! जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तवे पर रोटी जलकर कोयला हो चुकी थी और चूल्हे में आग धधक रही थी ! पास ही शबाना की लाश पड़ी थी ! लोगों ने बताया कि हत्यारा कह रहा था कि उस वक्त बहन का पति सामने होता तो वो उसे भी मार देता ! 21 वर्षीय शबाना के चाचा जाबिर की उम्र उससे दोगुनी है ! उसकी पत्नी दो बेटों संग छह साल से मायके में है ! चाचा जाबिर तांत्रिक है ! उसका घर मृतका के बगल वाली गली में ही है !इस वजह से युवती का चाचा के घर आना जाना था ! पांच महीने पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए थे। कुछ दिन पहले ही दोनों लौटे थे और पड़ोस के घर में रहते लगे थे ! हत्या आरोपी भाई नाबालिग बताया जा रहा है और वह फरार है.