सड़कों में गड्ढ़ों से हो रही है दुर्घटनाये ,व्यापारियों ने चीफ इंजीनियर को दिया ज्ञापन !

सिटी पार्सल घर से किला ओवर ब्रिज सहित सड़कों के संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पी डब्लू डी के चीफ़ इंजीनियर को ज्ञापन दिया !

बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है परंतु बरसात रुकने के बाद सड़को की स्थिति इतनी खराब है ,सड़क में गड्ढे नहीं अपितु गड्ढे में सड़क है ! उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मांग की किला रोड ,लाल फाटक रोड ,शहर की कई ऐसी सड़कें है जिसमे गड्ढे ही गड्ढे है ! इन गड्डो के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है ! कुछ दिन पहले थाना बिथरी चेनपुर निवासी महिला की मौत हो गई ! पति घायल हो गया था ! हार्टमैन रोड के पास ओवर ब्रिज की स्थिति खराब है ! गड्ढे बहुत हो गए है ! मांग की जल्द से जल्द सड़को को ठीक किया जाए ! ज्ञापन के दौरान शोभित सक्सेना , अशोक कुमार , कन्हई लाल , राजेन्द्र राजपूत , संतोष कुमार , आशु वेग , मोहित अग्निहोत्री , मनोज अरोरा , रामजी गुप्ता , मुनीश सक्सेना , सरिल सक्सेना , राजेश झुनझुनवाला , राजेन्द्र शर्मा , विवेक चौहान मनोज खंडेलवाल , मनोज थपलियाल , राजकुमार राजपूत , देवेंद्र जोशी , जतिन अरोरा , आदि मौजूद रहे !