सड़क निर्माण के दौरान मजदूरो ने की मारपीट, ठेकेदार सहित तीन हिरासत में !
कमलेश पत्नी स्व अमरीश निवासी सीताराम कूचा बरेली ने बताया घर के सामने सड़क निर्माण कार्य चल रहा था जिसमे सड़क का ढाल मेरे घर की तरफ कर दिया था !
जिससे गंदा पानी मेरे घर में भर जा रहा था जिससे सही करने को ठेकेदार से कहा और ठेकेदार और लेवर ने काम करने से मना कर दिया ,गाली देना शुरू कर दिया ! मजदूरो ने लाठी डाँडो से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ,जिसमे तीन लोगो के चोट लगी ! इस हमले से पूरा परिवार डरा हुआ है ! परिजनों थाना कोतवाली में तहरीर दी ! पुलिस ठेकेदार सहित तीन हिरासत में ले लिया !