सड़क हादसे में युवक की मौत !
ट्रक की रखवाली कर रहे हैल्पर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सफरी ख्याली राम पुत्र स्वर्गीय किशन लाल ने कैण्ट थाने में शिकायती पत्र देते हुये बताया कि उनका बेटा सोमपाल एक ट्रक पर क्लीनर था। शुक्रवार सुबह चार बजे ट्रक सेटेलाइट और जाट रेजिमेंट सेंटर के बीच खराब हो गया। चालक मिस्त्री को लेने चला गया। इस बीच ट्रक की रखवाली कर रहे सोमपाल को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोमपाल की पत्नी अनीता और दो छोटे छोटे बच्चे है !