दिल्ली के बल्लेबाज के आगे सचिन भी फेल, 12 तरीके से खेल सकता है एक ही शॉट
क्रिकेट एक एेसा खेल है, जिसमें अगले ही पल क्या होने वाला है, कोई नहीं जान सकता । क्योंकि क्रिकेट मेें हाथों के अलग-2 मूवमेंट से जहां बॉलर विकेट चटका सकता है। तो वहीं बेट्समैन बॉल को बॉउड्री पार भेजकर तेजी से रन बना सकता है। और ये हुनर आज के फटाफट क्रिकेट में जरूर मायने रखता है, शॉट कितना भी अजीबोगरीब क्यों न हो पर उससे रन बनने चाहिए। ऐसा ही एक दिल्ली का बल्लेबाज है जिसने शॉट खेलने के मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन के बारे में कहा जाता है कि वे एक ही गेंद को पांच तरीके से खेलते हुए , पांच अलग दिशाओं में सीमा पार पहुंचा सकते हैं।
2012 में अपनी कप्तानी में देश को अंडर-19 वर्ल्डकप दिलाने वाले इस खिलाड़ी उन्मुक्त चंद ने दावा किया है कि जल्द ही वो बल्लेबाजी की ऐसी शैली से खेलने वाले हैं जिससे एक ही गेंद को 12 तरीके से बाउंड्री के पार पहुंचाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस साल उन्मुक्त को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला, न ही अब तक टीम इंडिया में माकूल जगह मिली है। लेकिन इस तकनीक से खेलने पर अगली बार आईपीएल की नीलामी में उनको लेकर होड़ मच जाएगी।
उन्मुक्त के हालिया के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने टूटे जबड़े के साथ बैटिंग की और मैच में 116 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 55 रन से जीत दिलाई। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली को विजेता बनाया था। अपने इन दमदार प्रदर्शनों के बावजूद वे आईपीएल नीलामी में खरीदारों का ध्यान नहीं खींच पाए थे।
उन्मुक्त का कहना हेै कि उनकी इस शैली में विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, की कलात्मक शैली दिखाई देगी, वहीं दूसरी तरफ उसमें युवराज सिंह, विराट कोली और वीरेंद्र सहवाग का आक्रमकता भी नजर आएगी। उन्मुक्त अभी इसी शैली पर महारत हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे एक साल में सारे बारह तरीकों पर महारत हासिल कर लेंगे । उन्मुक्त का कहना है कि अभी तक वे पांच पर महारत हासिल कर चुके हैं ।