साबरी झण्डा कलियर शरीफ रवाना, सैकड़ों लोगों ने फूलो की करी बारिश !
साबरी नासरी ख़िदमत ए खल्क सोसायटी ने साबरी झण्डे प्रोग्राम को लेकर मस्जिद नोमहला स्थित दरगाह नासिर मियां परिसर में बाद नमाज़े फ़ज़र दुरूद ए पाक का नज़राना पेश किया !
अकीदतमंदों ने दरगाह नासिर मियां और हज़रत सय्यद मासूम मियां के मज़ार पर गुलपोशी चादरपोशी की रस्म अदा की,लोगों ने मन्नते मुरादे माँगकर आवाम व मुल्क़ की खुशहाली को दुआँ माँगी,सूफिया कलाम के साथ दोपहर में परचम ए साबरी पैदल क़ाफ़िला रवानगी की रस्म प्रोग्राम की ज़ेरे सरपरस्ती कर रहे हज़रत अल्हाज ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी,हज़रत शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी,हज़रत सय्यद हाफ़िज़ मेराज हुसैन साबरी,सूफी वसीम मियां साबरी नासरी,मो शय्यान अहमद नासरी आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सोसायटी के सचिव शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि 28 वां साबरी झण्डा पैदल क़ाफ़िला बरेली शरीफ़ से कलियर शरीफ़ के लिये रवाना हुआ दोपहर 1 बजे 150 अक़ीदतमन्दो का पैदल साबरी झंडे का क़ाफ़िला अपने परम्परागत रास्ते बरेली कोतवाली,कुतुबखाना,बड़ा बाजार,किला,फतेहगंज पश्चिमी, कस्बा मिलक,रामपुर,मुरादाबाद, नूरपुर,नहटौर,नज़ीमाबाद, हरिद्वार,ज्वालापुर होता हुआ 7 नवम्बर को हज़रत नोगजे पीर बाबा के मज़ार पर कलियर शरीफ़ पहुँचेगा,वही क़याम के बाद 8 नवम्बर को सुबह हज़रत मंसूर एजाज कुद्दुसी साबरी के दस्ते मुबारक़ से मज़ारे पाक पर बरेली के परचम कुशाई से साबिर पाक के उर्से मुबारक़ का आगाज़ होगा। नॉवेल्टी चौराहा पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी,निहाल खान,बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री एवं सपा प्रवक्ता हाजी अताउर्रहमान,पीएसएम नेता पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव,ई.नवाब अय्यूब हसन खां,क़दीर अहमद,नईम खान,पार्षद अब्दुल कय्यूम खां मुन्ना,शमीम अहमद,रईस मियां अब्बासी,जय प्रकाश भास्कर,दीपक शर्मा,अहमद खान टीटू,मोहित सक्सेना,असलम खान,फ़ैज़ मोहम्मद,शाहरुख हुसैन,ताज़ीम खान आदि ने इत्र और फूलो की बारिश कर स्वागत किया,इसी तरह कुमार टॉकीज़,कुतुबखाना चौराहे पर अहमद उल्लाह वारसी आदि ने स्वागत किया,बड़ा बाजार किला आदि पर अकीदतमंदों ने इस्तक़बाल किया। जुलूस में मुख्य रूप से मो ऐराज अंसारी,हाजी ताहिर,शाहिद रज़ा नूरी,अतीक साबरी, मेराज साबरी, रिज़वान साबरी, दिलशाद साबरी, कल्लन,सलीम,मो हनीफ़,वकील अहमद,इस्लाम साबरी,रेहान साबरी,अनीस साबरी,फिरोज साबरी,शाहिद साबरी आदि बड़ी तादात में अक़ीदतमन्द मौजूद रहे।