सबूत मिटाने की नीयत से मृतक के शव को नदी में हत्या कर के फेंका , एक गिरफ़्तार !
पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने वाले आरोपी को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया …आरोपी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की नीयत से मृतक के शव को नदी में फेंक दिया था…प्रेम विवाह और महिला के साथ उत्पीड़न बना था,हत्या की वजह।
बीती 11 जुलाई को नदी के अंदर बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव चका के रहने वाले मोहम्मद नाज़िम का शव मिला था…जिसको लेकर थाना बहेड़ी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था…पुलिस ने अपनी सुराग कसी के ज़रिए यह पता लगा लिया कि आखिर हत्या करने वाले कौन है…पुलिस को 3 नाम प्रकाश में आए थे.. जिसमें साजिद, राशिद और अज़ीम थे…पुलिस ने मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामला इस तरह निकल कर प्रकाश में आया…नाज़िम के भाई हाशिम ने साजिद की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था,और उसके बाद नाज़िम के घर वालों ने साजिद की बहन के साथ प्रताड़ना की…जिससे साजिद की बहिन नाज़िम के घर को छोड़कर अपने भाई के पास रहने लगी थी…दूसरी वजह प्रकाश में आई कि हाशिम ने साजिद की बहन को छोड़ने के बाद राशिद की बहन से प्रेम विवाह किया था…जिसका राशिद ने थाना बहेड़ी में मुकदमा भी पंजीकृत कराया था,मगर राशिद की बहन ने आरोपी के पक्ष में बयान दिए थे…इस वजह से उपरोक्त मुकदमा खत्म करा दिया गया था…इन दोनों बातों को लेकर अज़ीम नाम के व्यक्ति को साथ लेकर आरोपियों ने मिलकर नाज़िम की हत्या कर दी…पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे के तीनों आरोपियों में से मुख्य अभियुक्त मोहम्मद साजिद को गिरफ़्तार कर लिया है..और उसे जेल भेज रही है…,फ़रार दोनों आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बाइट- आलोक अग्रहरि,क्षेत्राधिकारी बहेड़ी