सब का हक ऑर्गनाइजेशन ने की वसीम हुसैन के खिलाफ झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग !
सबका हक के सभी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष रफिया शबनम के नेतृत्व में एडीजी बरेली रेंज को एक शिकायती पत्र दिया और मांग की वसीम हुसैन की पत्नी शबीना महिला होने का नाजायज फायदा उठा रही है !
शबीना का भाई आबिद निहायत ही अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है ! उसने जो अपहरण की झूटी कहानी रचकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए ।आबिद अनेक मुकदमों में जेल जा चुका है ! बरेली, मुरादाबाद,हल्द्वानी में जा चुका है। शिकायत करने वालों में परवीन ,शाहाना बेगम , नूरी,ताहिरा ,तारा,आसिफ,शमीम,परवीन,इश्तियाक अहमद,आरिफा। फरजाना,चांदनी और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।