सबका हक़ आर्गेनाइजेसन की अध्यक्ष ने लोगो को कपड़े बांटे
बरेली में सबका हक़ आर्गेनाइजेसन की अध्यक्ष राफिया शबनम ने किला छावनी में जरूरतबंदो को नए वस्त्र वितरण कार्यकम किया ईद के त्योहार को लेकर सबका हक ने 150 महिला पुरुसो को वस्त्र बांटे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव रविंद्र सहारा एड्वोकेट, डॉ कदीर अहमद, विजय पटेल, अली रजा खान अधिवक्ता, नत्थू लाल राठौर, सुबोध जोहरी, नीरज, आसिया अली, अच्छन अंसारी, निसार पहलवान, कोपल, मौलाना शहाबुदीन,आदि लोग समिलित थे, संचालन रविंद्र सहारा एडवोकेट ने किया |