सावधान! पिज़्ज़ा के नमूने में मिली जानवर की चरबी !
जो पिज़्ज़ा आपको वेज बता कर खिलाया जा रहा है वो पिज़्ज़ा वेज नहीं है । उसमें जानवर की चरबी मिलायी जा रही है।
सरकारी जाँच में इसका ख़ुलासा हुआ है । जिसके देखते ये पिज़्ज़ा खाने को लेकर असुरक्षित बताया गया है। लखनऊ की लेब से आयी चौकने वाली रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐनिमल फेट यानी जानवर की चरबी की मिलावट पिज़्ज़ा बेस यानी डो में पायी गई है। लेब की रिपोर्ट में सैम्पल वाले पिज़्ज़ा को स्वस्थ के लिये बताया हानिकारक ,होगी क़ानूनी करवाई।