सावधान , बोतल बंद पानी में मिला होता है प्लास्टिक वाला जहर

 

 

cold-water-bottle-goodhousekeepinguk__large

जल ही जीवन है , ये वाक्य तो आप सबने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है पानी में प्लास्टिक है। नहीं न, सफर के दौरान आप भी बोतल बंद पानी साथ लेकर चलते हैं तो यह खबर आपको हैरान करने वाली है।वास्तव में जल या पानी के बिना आजकल की चिलचिलाती गर्मी में एक दिन रहना भी बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में भी हम पानी न पीएं तो क्या पीएं। अब आप सोचेंगे की आप जो पानी पीते हैं वो तो साफ होता है। और इसका कैसे पता लगाया जा सकता है।

दरअसल भारत समेत दुनिया के कई देशों में साफ पानी के नाम पर बेचे जा रहे बोतल बंद पानी में माइक्रोप्लास्टिक के कण पाए गए हैं। अमेरिका की एक संस्था ने रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।

waterbottel-2-new

शरीर के लिए हानिकारक
शोध में पाया गया कि लगभग 93 फीसदी बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के कण हैं। प्लास्टिक के जो अवशेष पाए गए हैं, उनमें पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट शामिल हैं। इन सबका इस्तेमाल बोतल के ढक्कन बनाने में होता है। शोधकर्ता का मानना है कि पानी में ज्यादातर प्लास्टिक पानी को बोतल में भरते समय आता है। यह बोतल और उसके ढक्कन से आ सकता है जो शरीर के बहुत ही हानिकारक हैं।

5-continents-new]

5 महाद्वीपों से लिए गए नमूने
शोध में बताया गया कि जो व्यक्ति एक दिन में एक लीटर बोतल बंद पानी पीता है वह प्रतिवर्ष प्लास्टिक के दस हजार तक सूक्ष्म कण ग्रहण करता है। जिन ग्लोबल ब्रैंड्स के सैंपल लिए गए उनमें एक्वाफिना, और बिसलरी भी शामिल हैं। पांच महाद्वीपों में भारत, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मेक्सिको, थाईलैंड और अमेरिका से 19 स्थानों से नमूने एकत्र किए गए। बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के अदृश्य कणों को देखने के लिए शोध दल ने विशेष डाई और नीली रोशनी का उपयोग किया। शोध के दौरान 100 माइक्रोंस और 6.5 माइक्रोंस के आकार के दूषित कणों की पहचान हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: