सातवीं के छात्र की हत्या ,गन्ने के खेत में मिला शव !
थाना इज़्ज़तनगर के आहलादपुर गांव के किसान इंद्रपाल का 11 वर्षीय गुलाब जो सांतवी का छात्र था और मंगलवार से लापता था ,बीती रात उसका शव पास के ही गांव कुम्हड़ा गांव के सौरभ सिंह के खेत में मिला !
परिजनों ने कपड़ों औऱ चप्पलों से उसकी शिनाख्त की।गुलाब के चाचा छत्रपाल ने बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नही थी । पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। पुलिस जांच में जुट गई है