बरेली सर्प के काटने से किसान की मौत
बरेली के थाना बिथरीचेनपुर के गांव चोसन्डा का निवासी छोटेलाल 65 बर्षीय सुबह 5 बजे अपने खेत पर धान देखने गया था खेत पर जहरीले सर्प ने काट लिया परिजन छोटेलाल को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहा इलाज के दौरान छोटेलाल की मौत हो गई शव को परिजन जिला अस्पताल से घर ले गए.