सांसद चिराग पासवान ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का बढ़ाया मनोबल
जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने रविवार को झाझा स्थित सागर कंप्यूटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्र पर उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा विधार्थी से मिलकर कहा कि
जिस क्षेत्र में आप जाये आप ढेर सारी सफलता हासिल करें। ध्यान केन्द्रीत कर आगे बढ़े और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि आप जीवन के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां सोचना पड़ता है कि बेहतर जीवन कैसे व्यतीत कर सके। आप जो भी प्रशिक्षण प्राप्त करें उन्हे ईमानदारी पूर्वक निष्ठा के साथ करे जिससे भविष्य में प्रशिक्षण काम आये।
20 से 22 वर्ष की उम्र ऐसी होती है जिसमे जीवन मे आप जो चाहें वह कर सकते है। इस लिये आप पूरे लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। हमारे देश के युवा किस तरीके से आगे बढें इसकी चिंता रहती है।
आगे उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री की देन है जिन्हों प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत की है। इसमें युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर एक बेहतर रोजगार कर सकते है।अपने भविष्य को बेहतर ढंग से सजा सकते हैं।कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य रामोतार सिंह,डॉ. मनोज झा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मौके पर सागर कंप्यूटर सेंटर के निदेशक संजय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुंगेर जिला प्रभारी प्रकाश भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, लोजपा प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान, श्याम सुंदर पासवान, अरबिंद पासवान, उदय पासवान, बबलू सिंह, अजय पासवान सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर सांसद झाझा स्थित चितोचक गांव के भाजपा जिलामंत्री बीडी राम के पुत्र के निधन के उपरांत उनके आवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी।और ढाढस बंधाया।