सामान से भरी पिकअप वैन पलटी, कलेक्ट्रेट कर्मी जख्मी
बिहार के शेखपुर शहर के स्टेशन रोड में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई । इस दुर्घटना में कलेक्ट्रेट का एक कर्मी अलखदेव पासवान जख्मी हो गया। जख्मी कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना गुरुवार को स्टेशन रोड में DEO कार्यालय के पास हुई।
दरअसल माल से लदी हुई पिकअप वैन गुरुवार की दोपहर दल्लू चौक से स्टेशन की तरफ जा रही थी। पिकअप वैन पर क्षमता से अधिक माल लोड था। इस बजह से DEO कार्यालय के समक्ष यह पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गई। पिकअप वैन की चपेट में आने से सड़क किनारे एक गुमटी तथा एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहा कलेक्ट्रेट का कर्मी अलखदेव पासवान भी इसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में पिकअप वैन का ड्राईवर बाल-बाल बच गया,मगर दुर्घटना के बाद वह गाड़ी छोड़कर भाग गया।
( सोनू मिश्रा )