साढ़े तीन महीने से गायब मां-बेटी का नर कंकाल मिलने से हड़कंप !
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बोहित गांव में साढ़े तीन महीने से गायब मां-बेटी का नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने के बाद एसएसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पंहुचे और परिजनों से बातचीत की । मा बेटी के लापता होने के इस प्रकरण में पुलिस ने न तो कोई एफआईआर दर्ज की और न ही कोई गुमशुदगी दर्ज हुई ।
इस घटना के बाद से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है । देर रात किसी शराबी ने बोहित गांव से साढ़े तीन महीने से गायब तेजपाल की पत्नी ममता और उसकी 16 वर्षीय बेटी पूजा के नर कंकाल खेत में पड़े होने की सूचना दी थी। इसके बाद हल्का इंचार्ज पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे, मगर ठीक से जांच-पड़ताल नहीं की और वापस लौट आये , जिसके बाद आज दोपहर में फिर से दोनों के शव मिलने की सूचना अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस को दोबारा गांव दौड़ाया गया तो ठीक उसी जगह पर मा बेटी का हर कंकाल बरामद हो गया । खेत में कंकाल मिलने पर परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। महिला के माता-पिता ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया ममता और पूजा साढ़े तीन माह पहले दवा लेने के लिए भोजीपुरा गई थीं। इसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चला। महिला के पति तेजपाल गंगवार ने थाना पुलिस को तहरीर भी दी थी, मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। न तो पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को खोजने की कोशिश की और न ही मुकदमा दर्ज किया। उधर, महिला के परिजन उसके पति पर ही जमीन के लालच हत्या के आरोप लगाए है फिलहाल पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।